एजुकेशन विजय,जोधपुर, 5 मार्च । आठवीं प्रारम्भिक शिक्षापूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के प्रश्न पत्रों व अन्य सामग्री का वितरण शनिवार को डाइट परिसर में किया गया।
डाइट प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष आठवीं बोर्ड इंसाफ खां ज़ई ने बताया कि निर्देशानुसार प्रश्न पत्रों का वितरण प्रात: साढ़े सात बजे से प्रारम्भ किया गया। जोधपुर शहर, लूणी, मण्डोर ब्लॉक के केन्द्राधीक्षकों को प्रात: साढ़े सात बजे से बावड़ी, बिलाड़ा व भोपालगढ़ ब्लॉक को साढ़े आठ बजे, ओसियां, फलोदी, बाप को साढ़े नौ बजे तथा बालेसर, शेरगढ़ ब्लॉंक के परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को साढ़े दस बजे प्रश्न पत्र दिए गए। प्रश्न पत्रों को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं के अनुरूप पुलिस थाने में ही सुरक्षित रखे जाएंगे।
डाइट प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष आठवीं बोर्ड इंसाफ खां ज़ई ने बताया कि निर्देशानुसार प्रश्न पत्रों का वितरण प्रात: साढ़े सात बजे से प्रारम्भ किया गया। जोधपुर शहर, लूणी, मण्डोर ब्लॉक के केन्द्राधीक्षकों को प्रात: साढ़े सात बजे से बावड़ी, बिलाड़ा व भोपालगढ़ ब्लॉक को साढ़े आठ बजे, ओसियां, फलोदी, बाप को साढ़े नौ बजे तथा बालेसर, शेरगढ़ ब्लॉंक के परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को साढ़े दस बजे प्रश्न पत्र दिए गए। प्रश्न पत्रों को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं के अनुरूप पुलिस थाने में ही सुरक्षित रखे जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment