एजुकेशन विजय, चंडीगढ, 21 मार्च । भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर लूला अहीर को हरियाणा के राज्य सहकारिता मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने पंद्रह लाख रुपए का अनुदान दिया। यह अनुदान उन्होंने रीजनल केंद्र की छात्राओं हेतु एक मिनी बस खरीदने के लिए दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वे रीजनल सेंटर लूला अहीर में खेल कूद स्पर्धा में गए थे और उन्होंने वहां छात्राओं का शिक्षा तथा खेलों की तरफ रुझान तथा प्रतिबद्धता देखी थी। उस दिन से वह छात्राओं के हित में कुछ योगदान देने के बारे में सोच रहे थे और उन्हें लगा कि छात्राओं के आने जाने की सुविधा के लिए बस देने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ आशा कादयान ने विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से बिक्रम सिंह यादव का शुक्रिया अदा किया और कहा कि विश्वविद्यालय छात्राओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और उनके इस अनुदान का सही तथा भरपूर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को सदा ही उनका, हरियाणा सरकार तथा केंद्र सरकार का भरपूर तथा तत्पर सहयोग मिला है और उसके लिए वे उनके ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय उन्हें विश्वास दिलाता है कि उनकी प्रेरणा से लबरेज़ हम नारी शिक्षा तथा सशक्तिकरण के लिए पुरज़ोर कोशिश करेंगे और एक सशक्त समाज का निर्माण करेंगे।
0 comments:
Post a Comment