Random Posts

Wednesday, 30 March 2016

सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी विषय पढ़ाने पर विचार

एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 30 मार्च हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये सरकार पहली कक्षा से ही अंग्रेजी विषय पढ़ाने पर गम्भीरता से विचार कर रही है।हालांकि यह एक नीतिगत निर्णय होगा।शिक्षा मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान इनेलो के विधायक केहर सिंह रावत द्वारा पूछे गए प्रश्न के दौरान सरकारी स्कूलों में वर्ष 2003 के दौरान तत्कालीन सरकार द्वारा पहली कक्षा से अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिये गए निर्णय को पुन: लागू करने के लिये दिये गए सुझाव पर शिक्षा मंत्री ने सदन को दी।उन्होंने इस बात से भी अवगत करवाया कि स्कूलों के अपग्रेड के लिये निर्धारित मानदण्ड तैयार किये गए हैं और जो-जो सदस्य अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों के अपग्रेड का मुद्दा उनके ध्यान में लाता है, तो निर्धारित मानदण्ड पूरा करने के अनुरूप स्कूलों को अपग्रेड किया जाता है। सरकार की प्राथमिकता शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की है।

0 comments:

Post a Comment