Random Posts

Thursday 10 March 2016

शिक्षा मंत्री की पहल पर स्कूलों की मान्यता और नवीनीकरण की तिथि बढ़ी

एजुकेशन विजय,भोपाल, 10 मार्च। स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन की पहल पर नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में निर्णय लिये जाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। इस संबंध में सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।
नवीन मान्यता के प्रकरणों में 25 जनवरी तक प्राप्त आवेदनों में कलेक्टरों द्वारा निर्णय लिये जाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित थी। अब 31 मार्च की तिथि नियत की गई है। मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में 25 जनवरी तक प्राप्त आवेदनों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्णय लेने की अंतिम तिथि 25 फरवरी को भी बढ़ाकर 31 मार्च किया गया है।इस दौरान प्राप्त नये आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। पूर्व में निर्धारित समयावधि 25 जनवरी तक जो प्रकरण प्राप्त हुए थे उनका ही संशोधित समयावधि में निराकरण किया जायेगा। सारी कार्यवाही ऑनलाईन की जायेगी। शासन ने सभी कलेक्टर और डीईओ को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित समयावधि में जिला स्तर की कार्यवाही अनिवार्यत: पूरी कर ली जाये। जिला कलेक्टर/डीईओ द्वारा जिन आवेदन को निरस्त किया जाये उनमें स्पष्ट बिन्दुवार आदेश जारी किये जायें।तिथि वृद्धि अनेक जिलों में बोर्ड परीक्षाओं के कारण विभिन्न स्तर पर प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाना है। निराकरण के लिये अतिरिक्त समय की माँग भी की गई थी। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment