Random Posts

Monday, 14 March 2016

पत्रकारिता विवि के छात्रों ने किया नरसिंहनाथ का भ्रमण

एजुकेशन विजय, रायपुर 12 मार्च । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के छात्र-छात्राओं ने ओडिशा के नरसिंहनाथ का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्थानीय लोगों के बीच वैज्ञानिक चेतना व विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इसके लिए छात्र छात्राओं ने विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।झाड़-फूंक से ठीक न होवे कोई बीमारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि वर्तमान में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं न कि ओझा व बाबाओं के चक्कर में पड़ कर अपना व परिजनों का जान जोखिम में न डालें। लोगों को यह जानकारी दी गई कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के सहयोग से अब उन बीमारियों का इलाज भी संभव है नुक्कड़ नाटक देखने आये लोगों ने नाटक से प्रेरित हो अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ने का संकल्प लिया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उपस्थित लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वछता अभियान से जुड़ने की अपील की। नुक्कड़ नाटक में नीलू सिंह, हर्षा सिंदूर, सुधा वर्मा, रजनीश पाठक आदि ने अभिनय किया। इस दौरान एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म का निर्माण भी किया गया।

0 comments:

Post a Comment