Random Posts

Friday 18 March 2016

जेईई मेंस की परीक्षा 3 अप्रैल को

एजुकेशन विजय भोपाल/रीवा, 18 मार्च। आईआईटी व एनआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए तीन अप्रैल को होने जा रहे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेंस) में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सीबीएसई ने अन्य दूसरी परीक्षाओं की तरह ही जेईई मेंस में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही पेन तक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग की व्यवस्था होगी।जेईई मेंस के सिटी कोऑर्डिनेटर डीके पाठक के मुताबिक शहर में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्रों पर 2723 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाले पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा में बाल भारती सेंटर पर 420, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में 480, सेके्रट हार्ट में 480, ज्ञानस्थली स्कूल में 600 और सेंट्रल एकेडमी स्कूल में 553 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोपहर दो बजे से शुरू होने वाले दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा में सेंट्रल एकेडमी स्कूल परीक्षा केंद्र में 190 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरा प्रश्नपत्र ऑर्किटेक्चर छात्रों के लिए होगा।परीक्षा को लेकर सीबीएसई द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक परीक्षा के दौरान स्कूल प्राचार्य ही केंद्राध्यक्ष की भूमिका में होंगे। इसके अलावा परीक्षा की निगरानी के लिए बोर्ड ने प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। प्रेक्षक के रूप में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर परीक्षा के दौरान उपस्थित रहेंगे। परीक्षा से एक दिन पहले दो अप्रैल को सुबह 11 बजे से सेंट्रल एकेडमी स्कूल में केंद्राध्यक्षों व प्रेक्षकों की मीटिंग होगी।

0 comments:

Post a Comment