Random Posts

Monday, 14 March 2016

बविवि की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से

एजुकेशन विजय,जगदलपुर, 13 मार्च। बस्तर विवि की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। इस बार 47 हजार 865 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसमें नियमित 12 हजार 556 व 35 हजार 309 स्वाध्यायी छात्र है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों में कमी आई है। पिछले बार 49 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। बस्तर वि की वार्षिक परीक्षाओं में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में इस बार भी प्राईवेट विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है। अभी परीक्षा में नकल प्रकरण को रोकने के लिए उडऩदस्ता दल गठित किया जाएगा। 16 मार्च से तीन पालियों में परीक्षा होनी है।बस्तर विवि की वार्षिक परीक्षा 15 मार्च से है और अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एनएसयूआई ने बुधवार को बस्तर विवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र प्रवेश पत्र बटंवाने के आदेश दिये। कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर प्रवेश पत्र न दिये जाने पर विद्यार्थियों ने धरना अंादोलन की चेतावनी दी है। जिला महासचिव अरूण गुप्ता ने बताया कि बस्तर में अंदरूनी क्षेत्र में लोग रहते हैं। परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है दूरदराज से कालेज प्रवेश पत्र के लिए आते हैं और न मिलने पर निराश होकर वापस चले जाते है। इस मौके पर छात्र नेताओं के साथ अनेक छात्र शामिल थे। जिन कालेजों में बैठने की व्यवस्था नहीं हो पाएगी उनकी समस्या को दूर करने के लिए स्कूलों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। विवि प्रबंधन ने पहले ही इस संबंध में निर्देश सभी कालेजों को दे दिये थे। कुलसचिव बस्तर विवि एसपी तिवारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही प्रवेश पत्रों का वितरण किया जाएगा और नकल रोकने के लिए उडऩदस्ता दलों का गठन किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा में आवेदन करने वालों में इस बार भी बीए के विद्यार्थी आगे हैं। बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय मिलाकर सबसे अधिक आवेदन किया गया है। यह बताता है कि अब भी कला के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों में कमी नहीं आई है। इसके बाद दूसरे क्रम में बीएससी और तीसरे क्रम में बीकॉम के विद्यार्थी शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment