एजुकेशन विजय, जौनपुर, 20 मार्च। पीसीएस प्री वर्ष 2016 की परीक्षा रविवार को जनपद के विभिन्न कालेजों में बनाये गये केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गयी। जनपद में बनाये गये 32 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 15 हजार 168 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। हालांकि कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि कुछ केन्द्र पर सही समय पर न पहुंचने पर परीक्षा से वंचित रह गये।लोक सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन-विशेष चयन) की प्रारम्भिक परीक्षा आज दो पाली में सम्पन्न हुई। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर ढाई से साढ़े 4 बजे तक चली। जिला मुख्यालय के 32 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा के बाब जहां सेक्टर मजिस्टेट तैनात किये गये थे, वहीं जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं आरक्षी अधीक्षक आरपी सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते नजर आये। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
0 comments:
Post a Comment