एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 31 मार्च। लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद का 79वाॅं स्थापना दिवस लगभग पन्द्रह वर्षों बाद एक अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा और इस अवसर पर आयोग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उक्त बातें लोक सेवा आयोग के सचिव सुरेश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।आयोग के बारे में श्री सिंह ने बताया कि इसकी स्थापना अंग्रेजों के समय एक अप्रैल 1937 को सरोजनी नायडू मार्ग पर हुई थी और उस समय अध्यक्ष डी.एल डे क ब्रोकमेन और दो सदस्य राय बहादुर मानसिंह एवं खान बहादुर सैयद अब्दुल मोहम्मद थे। इसका उद्देश्य भर्ती में चयन करना और सेवा नियमावली में परामर्श देना था। उन्होंने कहा कि इसको और विस्तार देने तथा लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सूचना एवं शिकायत प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया, जिसमें अब तक कुल 8662 शिकायतें प्राप्त हुई और उसमें लगभग सात हजार शिकायतों का निस्तारण भी कर दिया गया है। कहा कि स्थापना दिवस की तैयारी जोरों से चल रही है और इसके लिए लगभग बीस लाख के कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं इससे सम्बन्धित सामान आदि होंगे, जो अण्डर सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी व ज्वाइन सेक्रेटरी के अनुभागों में लगेंगे। आगे कहा कि 2000 में के.के उपाध्याय के समय स्थापना दिवस मनाया गया था, उसके बाद अप्रैल, 2016 में मनाया जा रहा है।सचिव श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष होंगे तथा सचिव एवं सदस्यगण भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। रवि नन्दन सिंह, अनुभाग अधिकारी आयोजन का प्रयोजन स्पष्ट करेंगे तथा संजय पुरूषार्थी संचालन करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।
Thursday, 31 March 2016
Home »
79वाॅं स्थापना दिवस.इलाहाबाद.
,
एजुकेशन विजय
,
लोक सेवा आयोग
» लोक सेवा आयोग का 79वाॅं स्थापना दिवस
0 comments:
Post a Comment