एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 30 मार्च। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में बुधवार को विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथि स्वागत से हुआ तत्पश्चात माॅ सरस्वती के सम्मुख दीपार्चन एवं पुष्पार्चन के साथ वन्दना हुई। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कराया साथ ही कार्यक्रम की प्रास्ताविकी भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सर्वोच्च अंक में कक्षा नौ के आयुष मौर्य, 94.83 प्रतिशत तथा सर्वाधिक अंक जूनियर वर्ग में कक्षा आठ के प्रवीण कुमार सिंह 92.05 प्रतिशत एवं सर्वाधिक अंक एकादश आशुतोष यादव एकादश 88.7 प्रतिशत और इसके अलावा विद्यालय के भैयाओ द्वारा राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर अर्जित उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डा.मीरा दीक्षित, विभागाध्यक्षा हिन्दी इविवि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिन्तामणि सिंह, प्रदेश निरीक्षक, भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ.प्र ने किया। पुरस्कार वितरण की परम्परा में एक पत्रिका का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन में उत्साह एवं गति प्रदान करते है यदि इसकी शुरुआत छात्र जीवन से ही हो जाये तो निश्चित रुप से उसे नित नये कीर्तिमान स्थापित करने से कोई रोक नही सकता, जिसके लिए सम्बन्धित संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चिन्तामणि सिंह ने कहा की विद्यालय ने अपने गौरवमय परम्परा में एक कड़ी और जोड़ा जिससे इसकी महत्ता महानगर में नही अपितु विद्या भारती के विद्यालयो में भी बढ़ी है। इसमें विद्यालय के समस्त आचार्य एवं कर्मचारियो का योगदान है।
Thursday 31 March 2016
Home »
अलंकरण समारोह
,
इलाहाबाद.
,
एजुकेशन विजय
,
प्रो. राजेन्द्र सिंह
» ज्वाला देवी में परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह सम्पन्न
0 comments:
Post a Comment