एजुकेशन विजय, रांची, 17 मार्च। विद्यार्थियों को 99.9 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने का लक्ष्य रखना चाहिए। लगातार की गई मेहनत और बच्चों की मेधा ही उन्हें बड़े लक्ष्य को हासिल करने तथा बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने योग्य बनाती है। गुरुवार को यह बातें डीपीएस के प्रिंसिपल डॉ राम सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे जिससे बच्चे न सिर्फ राज्य में बल्कि पूरे देष में उत्कृष्ट प्रर्दषन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। वह 11वीं कक्षा के विज्ञान और कॉमर्स टॉपर पांच विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 11वीं कक्षा के विज्ञान और कॉमर्स टॉपर पांच विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्राचार्य ने सत्र 2016-17 के 12वीं कक्षा के प्रथम दिन विद्यार्थियों से कहा कि विज्ञान में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों में तियाषा मित्रा, निषांत सिंह चौहान, रितिका, अनिरूद्ध अनिल ओझा और मान्या शामिल हैं। इसके अलावा कॉमर्स में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों में रितिका अग्रवाल, कोमल सिंघल, मुस्कान खोवाल, झलक मित्तल, सिद्धार्थ पटवारी शामिल हैं। इस अवसर पर उदस षंकर सेन, षुभम कुमार, सौरव कुमार, आकांक्षा पांडे सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
Friday, 18 March 2016
Home »
99.9 प्रतिशत मार्क्स
,
एजुकेशन विजय
,
डॉ राम सिंह
,
मेहनत
,
रांची.
» कड़ी मेहनत करें विद्यार्थी, देंगे सभी सुविधाएं: डॉ राम सिंह
0 comments:
Post a Comment