Random Posts

Monday, 14 March 2016

भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन


एजुकेशन विजय, चंडीगढ़,14 मार्चI भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग तथा कॉमर्स विभाग में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। खेलों का आयोजन कृष्णा राठी की अध्यक्षता में करवाया गया। जहाँ इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग में मुख्य अतिथि के रूप में इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल डॉ. वीना ने शिरकत की वहीँ कॉमर्स विभाग में खेल कूद समिति ने खेलों का आयोजन करवाया। हायर लर्निंग इंस्टिट्यूट में खेल गतिविधिओं में कब्बडी, लांग जम्प, शॉट पुट स्लो साइकिलिंग, बैक रेस, थ्री लेग रेस,100 मीटर रेस, आदि का आयोजन किया गया।जिसमे छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया।कॉलेज की बी ए की छात्रा राखी बेस्ट प्लेयर ऑफ़ थे ईयर के ख़िताब से नवाजा गया। निर्णायक की भूमिका डॉ. कोकिल मालिक, डॉ. मूर्ति मालिक, डॉ. शीला मालिक डॉ.अनीता अटवाल,सुषमा जोशी, सुमन सिंधु, डॉ. संतोष हूडा आदि शिक्षको के द्वारा निभाई गयी ।प्राचार्या डॉ. वीना ने विजेता छात्राओं को पुररस्कृत किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्राओं को पूरी निष्ठां के साथ खेलों तथा पढाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा में विजेता छात्राओं को बधाई लेकिन जीत उन सब छात्राओं की भी है जिन्होंने सही खेल भावना के साथ इसमें भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओ ने फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में भी भाग लिया तथा विभिन्न हरियाणी पात्रों की अभिनय करके खूब प्रशांसा बटोरी। खेल उत्त्सव का आयोजन खेल अधिकारी मिस्ज कृष्णा राठी के नेतृत्व में किया गया ।

0 comments:

Post a Comment