Random Posts

Wednesday, 24 February 2016

हाईस्कूल की परिक्षाएँ 3 व इण्टर की 4 मार्च से प्रारम्भ

एजुकेशन विजय रूड़की, 22 फरवरी। रूड़की सहित पूरे जनपद हरिद्वार में उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परिक्षाएँ 3 मार्च से जबकि इण्टर मीडिएट की परिक्षाएँ 4 मार्च से आरम्भ हो रही है।
इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं की संख्या में गिरावट आई है। जबकि केन्द्रों की संख्या गतवर्ष की अपेक्षा तीन अधिक है। जिले में कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 82 है। जिनमें से 30 केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गये हैं। जबकि 8 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेनशील की श्रेणी में रखा गया है।
बोर्ड परीक्षा में इस बार छात्र व छात्राओं दोनों की संख्या में कमी आई है। हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हो रहे कुल 23954 परीक्षार्थियों में से 12783 छात्र और 11171 छात्राएँ हैं। जबकि गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल 24668 परीक्षार्थियों में से 13450 छात्र व 11278 छात्राएँ थी। इसी तरह इण्टर मीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे कुल 17917 परीक्षार्थियों में से 10534 छात्र व 7583 छात्राएँ हैं। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल कुल 19891 परीक्षार्थियों में से 11159 छात्र व 8752 छात्राएँ शामिल थी। वर्ष 2015 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 44559 थी जो इस बार घट कर कुल संख्या 41871 रह गई है।
जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक पुष्पा रानी के अनुसार बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में पूरी सावधानी बरती है। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 82 परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों के पाँच सचल दल बनाए गये हैं। जो प्रत्येक दिन दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा का औचर निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा सभी केन्द्रों का अपना सचल दल भी होगा जो छात्रों के केन्द्र में प्रवेश करने के दौरान चेकिंग कर यह सुनिश्चित करेगा कि वह परीक्षा कक्ष में कोई नकल सामग्री तो नहीं ले जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment