एजुकेशन विजय,बहुरहापुर, 27 फरवरी । जहां एक ओर छात्राओं पर परीक्षा का बोझ सामने दिखाई दे रहा है वहीं बालिका छात्रावास की छात्राओं को अपने उपयोग हेतु पानी के लिये लगभग 200मीटर दूर जाकर सर पर पानी लाना पड रहा है। जनपद कार्यालय के पीछे इस छात्रावास में बोरिंग है परंतु जलस्तर गिरने की वजह से उसमें पानी नहीं आ रहा है। वहीं दुसरा प्रमुख कारण पास में ही निर्माणाधीन एक अन्य छात्रावास एवं मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिये जो बोर किया गया है।
वह 700 फीट गहरा है और छात्रावास के बोर से महज 100 फीट दूर है, जिससे इस बोरिंग पर असर पडा है। छात्रावास वार्डन राजकुमारी सोनी का कहना है कि हमने बोर सुखने की सुचना जिला शिक्षाधिकारी एवं पी एच ई विभाग को लगभग एक माह में तीन बार दे चुके है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यदि इस बोरिंग में कुछ पाईप डालकर भी परीक्षण कर देख सकते है कि पानी आ रहा है या नहीं। वहीं दुसरा तात्कालिक उपाय यह है कि परीक्षाओं को देखते हुए पास हुए बोरिंग से छात्रावास को पानी उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन जारी करे। छात्रावास के पास अतिरिक्त फंड न होने से टेंकर से पानी बुलाना भी मुश्किल हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment