Random Posts

Monday, 29 February 2016

एनएसएस शिविर में छात्राओं ने ली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ

एजुकेशन विजय, लखनऊ,27 फरवरी। विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज की ओर से चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर शनिवार को समाप्त हो गया। लीलावती मुंशीबाल गृह मोतीनगर में छात्राओं ने आस-पास के लोगों के निराश्रित बच्चों को सफाई-पढ़ाई आदि के विषयों के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने वृक्षारोपण, पोस्टर निर्माण को भी सीखाया। पटरा कालोनी के मालिन बस्तियों में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शिवाशीष घोष ने कहा कि महज कानून बनाने से ही कन्या भू्रण हत्या की बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता, इसे समाप्त करने के लिए हम सबको मिलकर समाज में जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि बेटिया किसी से कम नहीं होती यह शिविर ने सिद्ध कर दिया।
प्रचार्या धर्मकौर ने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। बेटियों को मौका दिया जाय तो बेटों से बढ़कर कामयाबी हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजन का होना भी अनिवार्य है।
इस मौके पर शिविर की कार्यक्रम अधिकारी ममता भटनागर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समापन समारोह में संस्कृति समिति के अध्यक्ष डा.दिलीप अग्निहोत्री,ध्रुवकुमार त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव,अमित वर्धन समेत अनेक लोग उपास्थित रहे।
 

Related Posts:

  • इविवि छात्रों के लिए निःशुल्क सिटी बस सेवा शुरू एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 15 मार्च। सूबे की समाजवादी सरकार की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए निःशुल्क सिटी बस सेवा मंगलवार से शुरू की गयी है। सपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को इविवि की छात्रसंघ अध… Read More
  • प्रशिक्षितों ने किया विधानसभा कूच एजुकेशन विजय, देहरादून, 15 मार्च। बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने लम्बे समय से आंदोलन किये जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर विधानसभा कूच किया। परेड ग्राउंड से प्रशिक्षित प्रदेश अध्यक्ष सुन… Read More
  • नकल पर नकेल की महज हो रही खानापूर्ति एजुकेशन विजय, रीवा, 17 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए लगाए गए अधिकारियों का निरीक्षण महज खानापूर्ति तक सीमित है। बुधवार को हायर सेकेंड्री के इतिहास व भौतिक विज्ञान की परीक्षा में भ… Read More
  • परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण  एजुकेशन विजय,12 मार्च। विकासखंड बडवाह के ग्राम बांगरदा में परीक्षा केंद्र का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुवंतराव धुर्वे, तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा सनावद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दरियावसिंह पिपलौद एवं पूर्व बीईओ केएल आ… Read More
  • निजी विद्यालयों में मनमाना फीस बृद्धि के खिलाफ स्कूली बच्चों का प्रर्दशन एजुकेशन विजय,वाराणसी,16मार्च। नगर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी मीडियम के निजी विद्यालयों में नये सत्र में फिर बेतहासा फीस वृद्धि से नाराज अभिभावकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे बुधवार को सड़क पर उतर आये। मैदागिन चैर… Read More

0 comments:

Post a Comment