एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 28 मार्च। रोटरी एवं इनरव्हील मिडटाउन क्लब के सौजन्य से लिटरेसी मिशन के तहत कराये गये प्राथमिक विद्यालय बक्शी कला, दारागंज के जीर्णोद्वार भवन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया और विद्यालय में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एबीएसए ज्योति शुक्ला तथा प्रधानाध्यापक राजीव निषाद को सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी द्वारा विद्यालय खुलने के पहले तथा विद्यालय बन्द होने के बाद आवश्यक रूप से सफाई की जाय। विद्यालय में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा अनावश्यक रूप से प्रवेश करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने चैकी इन्चार्ज को ऐसे लोगों को विद्यालय में प्रवेश करने से रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जाने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होने विद्यालय के गेट पर पशुओं को रोकने के लिये कैटिल कैचर लगाये जाने तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिये गेट के पास सोडियम लाइट लगाये जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश नगर निगम को दिया है। इस अवसर पर एबीएसए ज्योति शुक्ला, प्रधानाध्यापक राजीव निषाद सहित रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के पदाधिकारीगणों के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment