Random Posts

Wednesday, 30 March 2016

आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

एजुकेशन विजय , 30 अप्रैल तक जमा होंगें आवेदन, 15 मई को होगी प्रवेश परीक्षा बालाघाट, 30 मार्च। आदिवासी विकास विभाग द्वारा मलाजखंड में संचालित आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 06 से 12 वीं तक शिक्षा सत्र 2016-17 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 30 अप्रैल 2016 तक मलाजखंड के विद्यालय में जमा कराये जा सकते है। प्रवेश के लिए परीक्षा 15 मई 2016 को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी।विद्यालय के प्राचार्य श्री महोबे ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 6 वी में अनुसूचित जनजाति के 14 बालक व 14 बालिका, अनुसूचित जाति के 02 बालक व 03 बालिका, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्ग के एक बालक व एक बालिका को प्रवेश दिया जाना है।कक्षा 7 वीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग की एक बालिका, कक्षा 8 वीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के एक बालक, एक बालिका व पिछड़ा/अन्य वर्ग के एक बालक, कक्षा 09 में अनुसूचित जनजाति के एक बालक, कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय में अनुसूचित जनजाति के 04 बालक व पिछड़ा/अन्य वर्ग के 01 बालक, कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 02 बालक व 04 बालिका तथा अनुसूचित जाति वर्ग के एक बालक को प्रवेश दिया जाना है।आवासीय विद्यालय मलाजखंड की कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्रायें 30 अप्रैल 2016 तक विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते है। प्रवेश के लिए परीक्षा 15 मई 2016 दिन रविवार को ली जायेगी।

0 comments:

Post a Comment