एजुकेशन विजय, इलाहाबाद, 25 मार्च। यूपी टीईटी का परीक्षाफल 29 मार्च को घोषित होगा, इसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। होली और गुड फ्राइडे का अवकाश होने के कारण कई दिनों तक कार्यालय बंद रहा। जिसके कारण रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया। इस बार टीईटी के लिए आनलाइन लगभग साढ़े नौ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान ओआरएम शीट में अनुक्रमांक के स्थान पर सिरीज संख्या लिख दिया है। इसके अलावा विषय कोड सहित अन्य जरूरी जानकारियां भी ओआरएम शीट में नहीं भरा गया है। ऐसे में संभावना है कि उनके ओआरएम शीट का मूल्यांकन नहीं होगा। ऐसे अभ्यर्थियों की कुल संख्या लगभग पचास हजार से अधिक है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि टीईटी का रिजल्ट मंगलवार को घोषित होने जा रहा है और इसके पन्द्रह दिन बाद संबंधित जिले के डायट से अभ्यर्थी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने यह भी बताया कि अगर किसी सर्टिफिकेट में कोई गड़बड़ी होगी तो अभ्यर्थी उसको डायट के माध्यम से ही भेजेंगे।
0 comments:
Post a Comment