Random Posts

Thursday 17 March 2016

नकल पर नकेल की महज हो रही खानापूर्ति

एजुकेशन विजय, रीवा, 17 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए लगाए गए अधिकारियों का निरीक्षण महज खानापूर्ति तक सीमित है। बुधवार को हायर सेकेंड्री के इतिहास व भौतिक विज्ञान की परीक्षा में भी निरीक्षण के लिए निकले अधिकारी खाली हाथ लौटे हैं। मुख्य विषय की परीक्षा होने के बावजूद समूचे जिले में एक भी नकल प्रकरण नहीं बने हैं।

अधिकारी ऑल इज वेल की रट लगा रहे हैं। यह बात और है कि हनुमना, मऊगंज, जवा, त्योंथर व चाकघाट सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित अन्य दूसरे परीक्षा केंद्रों पर चिट पहुंचाने वालों का पूरे समय तक जमावड़ा लगा रहता है। परीक्षा हाईस्कूल की हो या फिर हायर सेकेंड्री की। कई महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा पूरी हो चुकी है।

लेकिन अभी तक कलेक्टर द्वारा गठित पैनल ने किसी भी केंद्र से कोई नकल प्रकरण तैयार नहीं किया है। कहने को तो निरीक्षण में एसडीएम व तहसीलदार सभी निकले हैं। लेकिन सभी ऑल इज वेल का हवाला देकर जिम्मेदारी की इतिश्री कर रहे हैं। यही वजह रहा है कि अभी तक जिले में दर्ज नकल प्रकरणों की संख्या एक दर्जन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी है।

0 comments:

Post a Comment