Random Posts

Thursday, 31 March 2016

दस माह से गायब शिक्षिका पर कार्यवाही

एजुकेशन विजय, दतिया, 31 मार्च। सरकारी हाईस्कूल ग्राम धौड में पदस्थ शिक्षिका बीते दस माह से गायब है। जिससे छात्रों की पढाई प्रभावित हो रही है। इस बारे में स्कूल के प्राचार्य द्वारा संकुल केन्द्र के अलावा जनपद व जिला पंचायत तथा जिला शिक्षाधिकारी को लिखित रूप से सूचना दे दी है। बताया गया है कि सरकारी  हाईस्कूल धौंड़ में गायत्री राजपूत की संविदा शिक्षक वर्ग 2 में वर्ष 2013 में नियुक्ति बिज्ञान विषय पर हुयी थी। वर्तमान में यहॉ 40 छात्र अध्ययनरत है। बताया जाता है कि बीते जून 2015 से शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद से आज दिनांक तक शिक्षिका गायत्री राजपूत बिना सूचना के अनुपस्थित रहीं। जिससे छात्रो ंकी विज्ञान की पढाई प्रभावित हो रही है।
इनक कहना है
शिक्षिका गायत्री राजपूत पूरे सत्र बिना सूचना के गायब रही है। अब हम जल्द ही उक्त शिक्षिका पर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए जिला पंचायत सीईओ से अनुमति लेगे। बिज्ञान के बच्चों का नुकसान हआ है।
ब्रजेश कुमार पाराशर, प्राचार्य हा. स्कूल धौंड़

0 comments:

Post a Comment