एजुकेशन विजय,चंडीगढ, 18 मार्च हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ व गुरु गोविंद सिंह के नाम से शैक्षणिक संस्थाएं खोली जाएंगी। इसके अलावा मानेसर व रायपुररानी में इसी वित्त वर्ष में कालेज शुरू कर दिए जाएंगे। वे शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उचाना हलके की विधायक श्रीमती प्रेमलता तथा अंबाला शहर से विधायक श्री असीम गोयल द्वारा पूछे गए एक प्रश्नों के उत्तर में बोल रहे थे।श्री शर्मा ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ ने कश्मीर में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए अपनी जांबाजी का सबूत दिया और देश के मान-सम्मान के लिए अपनी शहादत दी है। उन्होंने शहीद कैप्टन पवन कुमार द्वारा अपने भाई को भेजे गए अंतिम एस.एम.एस च्च् ना आजादी चाहिए ना आरक्षण चाहिए, यहां तो बस एक रजाई चाहिए ज्ज् का हवाला देते हुए बताया कि ऐसे जांबाज की चिरस्मृति के लिए उनके नाम से एक संस्था जरूर बनवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने विधायक असीम गोयल के प्रश्र का उत्तर देते हुए बताया कि लखनौर एक तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है,इसलिए इसी वित्त वर्ष में वहां गुरू गोविंद सिंह के नाम से शैक्षणिक संस्था खोली जाएगी। डबवाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती नैना चौटाला द्वारा उनके हलके के गांव रामगढ़ के स्कूल को अपग्रेड करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिमांड भिजवाने पर एग्जामिन करवा कर उसको अपग्रेड करवा दिया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा द्वारा पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रादौर में कालेज जरूर खोला जाएगा। श्री शर्मा ने पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चौधरी व कालका की विधायक लतिका शर्मा द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कालेज खोलने के पूरक प्रश्रों के जवाब में बताया कि राज्य सरकार द्वारा मानेसर व रायपुररानी में इसी वित्त वर्ष में कालेज शुरू कर दिए जाएंगे।
Friday, 18 March 2016
Home »
एजुकेशन विजय
,
गुरु गोविंद सिंह
,
चंडीगढ.
,
शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़
» शहीद कैप्टन पवन कुमार खटकड़ व गुरु गोविंद सिंह के नाम से खोली जाएंगी शैक्षणिक संस्थाएं
0 comments:
Post a Comment