Random Posts

Friday, 18 March 2016

शिक्षा से संबंधित सभी घोषणाओं पर कार्य इसी वर्ष से शुरू


एजुकेशन विजय,चंडीगढ,18 मार्च। हरियाणा के शिक्षा मंत्रीघोषणाने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शिक्षा से संबंधित सभी घोषणाओं पर कार्य इसी वित्त वर्ष से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा निचाई में होने के कारण जिन स्कूलों में बारिश से पानी भर जाता है उनको रेखांकित कर लिया गया है और नए शैक्षणिक सत्र के दौरान उन स्कूलों में मिट्टी भराई का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। श्री शर्मा शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्कूलों में निचाई के कारण पानी भरने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का नारा स्वच्छ प्रांगण,शिक्षा की गुणवत्ता ज्ज् है।ऐसे में जिन स्कूलों में बारिश के कारण पानी भर जाता है उनमें मिट्टी भराई का काम जल्द किया जाएगा। ऐलनाबाद के विधायक एवं प्रतिपक्ष के नेता श्री अभय चौटाला और विधायक श्री असीम गोयल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्कूलों में शिक्षण से संबंधित स्टाफ की कमी के सवालों के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 20 हजार रिक्तियां भरने के लिए मांग भेजी गई है,और जल्द ही भर्ती की जाएगी इसके अलावा, अध्यापकों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है।कलायत के विधायक जयप्रकाश द्वारा कपिल मुनि शिक्षा समिति द्वारा कलायत में कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन दिए जाने तथा महाविद्यालय को आरंभ करवाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि समिति द्वारा अभी तक कोई जमीन नहीं दी है गई,अगर संस्था इस संबंध में प्रक्रिया पूरी करेगी तो उस पर विचार किया जाएगा। नांगल चौधरी के विधायक श्री अभय यादव द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कालेज का निमार्ण इसी सत्र में शुरू करवा दिया जाएगा। बरवाला के विधायक वेद नारंग द्वारा बरवाला शहर के वार्ड नंबर-17 में स्थित प्राथमिक विद्यालय की इमारत के पुनर्निर्माण के संबंध में पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह इमारत असुरक्षित होने के कारण गिरा दी गई गई थी और विद्यालय को अनाज मंडी में स्थानांतरित किया गया था। फिर भी आवश्यक हुआ तो इसे एग्जामिन करवाकर दोबारा बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने रेवाड़ी शहर में भी एक कन्या स्कूल की इमारत के मामले में कहा कि इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment