एजुकेशन विजय, जौनपुर, 30 मार्च। सफलता के लिये श्रम के साथ जरूरी है मानसिक रूप से अपने आपको मजबूत करना। सफलता के लिये असफलता से कत्तई न डरें, बल्कि कठिनाइयों का डटकर सामना करें। उक्त विचार गुरूकुल जूडीशियल क्लासेज मियांपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगी सम्मान समारोह में विधिवेत्ता प्रो. श्रीराम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही।इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय भाषा संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि प्रतियोगी को चाहिये कि अपनी असफलता से भयभीत न हो, बल्कि सफलता की ओर आगे बढ़ें। इस दौरान संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार में सहायक शासकीय अधिवक्ता के पद पर चयनित डा. अरूण यादव ने कहा कि प्रतियोगियों को ज्ञान जहां से भी मिले, उसे ग्रहण करना चाहिये। अन्त में मार्केटिंग इंस्पेक्टर पद पर चयनित भूमिका यादव ने कहा कि सफलता शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में अर्जित की जा सकती है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने चयनित डा. अरूण यादव एवं भूमिका यादव का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माता प्रसाद श्रीवास्तव एवं संचालन डा. कविता राय ने किया। अन्त में रमेश चन्द्र यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीपी यादव, अश्वनी कुमार, शैलेश चन्द्र, आनन्द, शरद यादव, डब्लू यादव, कमलेश यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Thursday, 31 March 2016
Home »
एजुकेशन विजय
,
जौनपुर.
,
प्रो सिंह
,
मानसिक मजबूती
,
श्रम
,
सफलता
» सफलता के लिये श्रम के साथ जरूरी है मानसिक मजबूती - प्रो सिंह
0 comments:
Post a Comment