एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 25 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘स्वर्ण जयंती आईटीआईज योजना’ के तहत राज्य में 98 करोड़ रुपये की लागत से 11 नए राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों और तीन अन्य संस्थानों के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कुल 19 नए संस्थान खोले जाएंगे और प्रत्येक बहुतकनीकी संस्थान में 400 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला फतेहाबाद के तलवाड़ा, जिला भिवानी के कदम, जिला यमुनानगर के छछरौली, जिला पानीपत के बापोली एवं मतलौडा, जिला फरीदाबाद के सिकरोना, जिला महेन्द्रगढ़ के शाहबाजपुर(नागंल चौधरी) एवं भोजावास तथा जिला हिसार के सूरेवाला, भकलाना एवं राखी शाहपुर में 11 बहुतकनीकी संस्थानों का निर्माण किया जाएगा। अन्य संस्थानों में जिला करनाल के इन्द्री में कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र, जिला महेन्द्रगढ़ के सेहलांग में मल्टी सेंटर और जिला पानीपत के गांव बराना में बराना कंस्ट्रक्शन एवं एस्टेब्लिशमेंट स्किल डैवल्पमेंट सेंटर शामिल हैं ।उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रदेश में 348 संस्थान संचालित हैं। इनमें 114 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, 33 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला),190 निजी बहुतकनीकी संस्थान, एक राजकीय प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थान तथा एक निजी प्रशिक्षु प्रशिक्षण संस्थान,सात राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स केन्द्र और दो निजी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स केन्द्र शामिल हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा के गठन के समय वर्ष 1966 में प्रदेश में केवल 48 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान थे, जिनकी दाखिला क्षमता 7156 थी। अब राज्य में राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों की संख्या बढक़र 337 और दाखिला क्षमता 80328 हो गई है और यह 70 टै्रडस में कोर्स करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग 147 बहुतकनीकी संस्थान, जिनमें 114 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान एवं 33 राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) शामिल हैं, के तंत्र के माध्यम से क्राफ्टसमैन प्रशिक्षण योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चालू शैक्षणिक वर्ष 2015-16 के दौरान राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए सीओई सहित 3322 टै्रड इकाइयों में 55,484 सीटें और 190 निजी बहुतकनीकी संस्थानों की तुलना में 183 निजी बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए 1324 टै्रड इकाइयों में 28622 सीटें स्वीकृत की गई हैं।
0 comments:
Post a Comment