Random Posts

Friday, 11 March 2016

उत्तर पुस्तिका जलने का मामला, 29 व 31 को पुनः होगी मैट्रिक की परीक्षा

एजुकेशन विजय, गुवाहाटी, 11 मार्च । उपरी असम के जोरहाट जिले में मैट्रिक परीक्षा की कापियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में आ लगने के चलते उत्तर पुस्तिकाओं के चलने के संबंध में बोर्ड आफ सेकेंडरी एडुकेशन आफ असम (सेबा) पुनः परीक्षा कराने की घोषणा की है। सेबा की ओर से जारी सूचना के अनुसार 29 और 31 मार्च को पुनः परीक्षाएं आयोजित होंगी।उल्लेखनीय है कि जिन छात्रों की कापियां जली हैं सिर्फ उन्हीं की परीक्षाएं होंगी। 29 मार्च को मुख्य विषय और 31 मार्च को एच्छिक विषय जैसे गणित, भूगोल, हिंदी, संस्कृत, कंप्यूटर आदि शामिल हैं। परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होंगी।उल्लेखनीय है कि जोरहाट जिला शहर में कापियों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में बीते 4 मार्च को अचानक सुबह आग लग गई थी। इस हादसे में स्ट्रांग रूम में रखी गई सभी कापियां जलकर खाक हो गईं। इसको लेकर सेबा और राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हुई है।ज्ञात हो कि पहले सेबा ने अनुमानित अंक देने की बात कही, लेकिन छात्र संगठनों के भारी विरोध करते हुए पुनः परीक्षाएं आयोजित करने के लिए सेबा बाध्य हुआ है। इस घटना की सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में अब तक दो चौकीदारों को गिरफ्तार किया गया है।

0 comments:

Post a Comment