एजुकेशन विजय,वाराणसी,16मार्च। नगर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी मीडियम के निजी विद्यालयों में नये सत्र में फिर बेतहासा फीस वृद्धि से नाराज अभिभावकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे बुधवार को सड़क पर उतर आये। मैदागिन चैराहे पर जुटे छोटे-छोटे बच्चों ने फीस वृद्धि के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बच्चे हाथ में श्पापा की मजबूरी है, शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा का व्यवसायीकरण बंद करो, फीस वृद्धि वापस लो लिखे तख्तियों स्लोगन के साथ फीस वृद्धि का विरोध रहे थे।इसके पूर्व सामाजिक संस्था सुबहकृएकृबनारस के बैनर तले कार्यकर्ता और नागरिकों के साथ बच्चो ने जुलुस भी निकाला। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से लगातार फीस में वृद्धि कर दी जा रही है, जिससे लोगों के घरों में आर्थिक संकट खड़ा हो रहा है। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में वर्ष 2016-17 के लिए सभी कक्षाओं की फीस 700 से 750 रूपये तक बढ़ा दी गयी है।साथ ही नये प्रवेश के नाम पर भी जमकर वसूली की जा रही है। इसके बावजूद सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अन्य वक्ताओ ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी ने भी कहा है कि इस बार स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी जायेगी। लेकिन उनके आदेश को भी ठेंगा दिखा स्कूल प्रबंधन मनमानी फीस बढ़ा रहे है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के नाम पर अभिभावकों का शोषण हो रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देना होगा। और निजी विद्यालयों के प्रबन्धन के खिलाफ कड़ा कदम उठा मनमानी पर रोक लगाने की जरूरत है। प्रर्दशन में मो.जुबैर, एजाजुद्दीन, नन्द कुमार, चन्द्रशेखर, डा.मनोज आदि शामिल थे।
Wednesday, 16 March 2016
Home »
एजुकेशन विजय
,
मनमाना फीस बृद्धि
,
वाराणसी.
,
स्कूली बच्चों का प्रर्दशन
» निजी विद्यालयों में मनमाना फीस बृद्धि के खिलाफ स्कूली बच्चों का प्रर्दशन
0 comments:
Post a Comment