एजुकेशन विजय , इलाहाबाद,29मार्च। शंभूनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के बैनर तले तीन दिवसीय टेक्नो कल्चरल फेस्टिवल यूरेका-2016 का आयोजन इंस्टीट्यूट के प्रांगण में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के तहत यूरेका-2016 सिमफेस्ट तथा सिप्सा का भव्य आयोजन किया जायेगा। विगत दस वर्षाें में शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी ने फार्मेसी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उक्त जानकारी आज मंगलवार को पत्रकारों से संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो.आर.के.सिंह ने दी।श्री सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के 50 से अधिक कालेजों के विद्यार्थी, 150 से अधिक तकनीकी व गैर तकनीकी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।इसमें आटोकैड, टेक बज, सर्किट मीनिया, मशीन हंट, कोडिंग, एथिकल, हैकिंग, डेटाबेस डिजाइनिंग, काउंटर स्ट्राइक, जल-ए-कोफा, वाटर राकेटरी, ड्रोन मेक मीनिया, सर्वे हन्टिंग, ब्रिज डिजाइनिंग, स्मार्ट सिटी माईवे, सर्किट डिजाइनिंग, रोबो वार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं। विजेता प्रतियोगियों के लिए बारह लाख रूपये के नगद पुरस्कार रखे गये हैं। प्रत्येक दिवस के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। श्री सिंह ने बताया कि 30 मार्च को सायं 6-10 बजे विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायंेगे, 31 मार्च को बैण्डवार, प्रतियोगिता, मैजिक शो व दिल्ली तथा मुम्बई के कलाकारों द्वारा राॅक बैण्ड शो होगा। एक अप्रैल को मशहूर रैपर व गायक बादशाह की रंगारंग प्रस्तुतियां होगी। प्रेसवार्ता के दौरान शंभूनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के सचिव डा.के.के.तिवारी, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रो.नमीर अल हसन, प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रो.आशुतोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Wednesday 30 March 2016
Home »
इलाहाबाद.
,
एजुकेशन विजय
,
यूरेका-2016
,
शंभूनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स
» तीन दिवसीय कार्यक्रम यूरेका-2016 का आयोजन बुधवार से
0 comments:
Post a Comment