Random Posts

Wednesday, 30 March 2016

टी बी पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन


एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 30 मार्च I भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के माडू सिंह मेमोरियल आयुर्वेदिक कॉलेज में टी बी रोग पर चर्चा विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन आयुर्वेदिक कॉलेज डॉ जी के पांडा व डॉ ऐ पी नायक ने करवाया। सेमिनार में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज कम्युनिटी मेडिसन विभाग के अध्यक्ष  प्रोफ जे पी माजरा ने शिरकत की। इस सेमिनार में आयुर्वेदिक कॉलेज की बी ए एम एस की छात्राओं ने भाग लिया। टी बी पर आयोजित इस जागरूकता सेमिनार में बोलते हुए प्रो जे पी माजरा ने कहा कि टी बी एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है लेकिन लाइलाज नहीं है. डॉ माजरा ने कहा कि इस बीमारी को पहली ही स्टेज पर सम्भालना बहुत ही जरूरी है। तुरन्त डॉ से सलाह करके अपना ईलाज शुरू कर देना चाहिए। डॉ माजरा ने कहा कि ये एक ऐसी बीमारी है जो पुरे शरीर को कमजोर करती है। उन्होंने कहा कि इसके लक्ष्ण खाँसी से शुरू होते है।  जो एक सप्ताह से ज्यादा होने पर टी बी भी हो सकती है। डॉ माजरा ने कहा कि टी बी का ईलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क है और प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों में भी इसका ईलाज संभव है। इस अवसर पर महिला मडिकल कॉलेज के डॉ एस के झा , डॉ  विजय सीलन, डॉ रमेश वर्मा , आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रो विजय कौशिक , डॉ महेंदर शर्मा , डॉ विष्णु गौतम , डॉ विवेक अग्रवाल भी मौजूद थे।  

0 comments:

Post a Comment