एजुकेशन विजय ,लखनऊ, 30 मार्च। नई पेंशन योजना लागू होने से प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक काफी गुस्से में है। नई पेंशन योजना से शिक्षक ठगा महसूस कर रहे हैं। योजना लागू करने से आने वाले दुष्परिणामों के प्रति सरकार को आगाह करने के लिए शिक्षक पहली अप्रैल को प्रदेश के हर जिले में काला दिवस मनायेंगे। हाथों पर कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे।विशिष्ट बीटीसी शिक्षण वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि पहली अप्रैल को सरकार पुरानी पेंशन योजना को बंद कर रही है।इसी दिन से नई पेंशन योजना लागू होगी। सरकार का यह निर्णय शिक्षक विरोधी है।प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश शुक्ल के मुताबिक पश्चिमी बंगाल, केरल, त्रिपुरा आदि राज्यों में आज भी पुरानी पेंशन योजना चल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में नई पेंशन योजना का औचित्य समझ से परे है। इसलिए संगठन ने यह निर्णय लिया है कि पहली अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में अपने हाथों पर कालीपट्टी बांधकर प्राथमिक शिक्षक विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुरानी पेंशन योजना को जारी रखने की मांग करेंगे।
Wednesday 30 March 2016
Home »
एजुकेशन विजय
,
काला दिवस .लखनऊ.
,
पेंशन नीति
,
विरोध
» नई पेंशन नीति के विरोध में पहली अप्रैल को काला दिवस मनायेंगे प्राथमिक शिक्षक
0 comments:
Post a Comment