एजुकेशन विजय, कोलकाता, 17 मार्च। स्कूल से प्राप्त यूनिफार्म पहन कर नहीं आने
के चलते शिक्षक ने छठी कक्षा के एक छात्र की बुरी तरह
पिटाई कर दी। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पडा।
छात्र के परिजनो ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
कराई है। यह घटना दक्षिण २४ परगना जिले के कैनिंग इलाके के रायबाघिनी हाई स्कूल की
है। प्राप्त खबरों के अनुसार छठी कक्षा का छात्र जहांगीर लस्कर बुधवार को यूनिर्फाम
पहन कर स्कूल नहीं गया था। आरोप है कि इसी को लेकर स्कूल के शिक्षक भोला मंडल ने
उसकी इस कदर पिटाई कर दी कि वह स्कूल में ही बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाना
पडा। छात्र के परिवारवालों का कहना है कि स्कूल से जो यूनिफार्म दिया गया था
वह पुराना हो जाने की वजह से फट चुका था। यही बात शिक्षकों को बताने जहांगीर की
मां इस दिन स्कूल गई तो उसे अपने बेटे के साथ हुई मारपीट के बारे में पता चला।
हालांकि स्कूल प्रबंधन ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है। पीडित छात्र के परिजनो ने
आरोपी शिक्षक के खिलाफ कैqनग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Thursday 17 March 2016
Home »
एजुकेशन विजय
,
परिवारवालों
,
यूनिफार्म
,
शिक्षक
,
स्कूल
» स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक के खिलाफ एफआईआर
0 comments:
Post a Comment