एजुकेशन विजय, खूंटी, 19 मार्च। आमतौर पर आला
अधिकारियों के बारे में लोगों की सोच है कि उनके पास समय का अभाव
होता है और प्रशासनिक कार्यों के अलावा दूसरे कार्यों में उनकी रूचि नहीं होती, लेकिन जब कोई
उपायुक्त छात्रों को पढ़ाने के लिए खुद क्लास में आ जाये, तो छात्रों
के साथ ही आम लोगों को आश्चर्य के साथ हर्ष भी होता है। ऐसा ही नजारा पिछले कुछ
महीनों से एसएस प्लस टू स्कूल में देखने को मिल रहा है। एमबीबीएस डॉक्टर से प्रशासनिक
अधिकारी बने डा. प्रसाद कृष्ण वाघमारे हर शनिवार और रविवार को उक्त विद्यालय मंे
क्लास लेने जाते हैं। जनवरी से उनकी यह सेवा लगातार जारी है।
इस स्कूल में आदिवासी, हरिजन और पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक और 12वीं की निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। इतना ही नहीं यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक वक्त का भोजन और आने-जाने का किराया भी दिया जाता है। इस कक्षा की शुरूआत राज्य सरकार की पहल पर की गयी थी। इसी वर्ष 16 जनवरी को उपायुक्त डा. वाघमारे ने इसका उद्घाटन किया था। सपताह में दो दिन कक्षा चलती है। शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे और रविवार को साढ़े दस से तीन बजे तक कक्षा का संचालन होता है।। इसके लिए जिले के छह प्रखंडों से 80 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
इस स्कूल में आदिवासी, हरिजन और पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक और 12वीं की निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। इतना ही नहीं यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक वक्त का भोजन और आने-जाने का किराया भी दिया जाता है। इस कक्षा की शुरूआत राज्य सरकार की पहल पर की गयी थी। इसी वर्ष 16 जनवरी को उपायुक्त डा. वाघमारे ने इसका उद्घाटन किया था। सपताह में दो दिन कक्षा चलती है। शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे और रविवार को साढ़े दस से तीन बजे तक कक्षा का संचालन होता है।। इसके लिए जिले के छह प्रखंडों से 80 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
0 comments:
Post a Comment