Random Posts

Thursday, 31 March 2016

पूर्व छात्रों ने किया स्कूल बंद करने का विरोध

एजुकेशन विजयहरिद्वार, 31 मार्च। भगत सिंह विचार प्रचार समिति के बैनर तले विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पूर्व छात्रों ने स्कूल के गेट के बाहर प्रदर्शन कर स्कूल बंद किए जाने के प्रति विरोध जताया। समिति के अध्यक्ष वरूण बालियान ने कहा कि भेल प्रशासन द्वारा अचानक से स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पूरी तरह अनुचित है। स्कूल ने देश प्रदेश को कई प्रतिभाएं दी हैं। हरिद्वार के हजारों लोगों का अतीत और भावनाएं इस विद्यालय से जुड़ी हुई हैं। शहर में एक और जहां रोज नए स्कूल खुल रहे हैं।वहीं विद्या मंदिर जैसे प्रतिष्ठित स्कूल को बंद किया जा रहा है। स्कूल चलाने में यदि कोई समस्या है तो प्रबंधन को इसे सार्वजनिक करना चाहिए। विद्यालय के पूर्व छात्र सचिन चैधरी ने कहा कि भेल प्रशासन के स्कूल बंद करने से निर्णय हजारों पूर्व छात्रों की भावनाएं आहत हुई हैं। सैकड़ों छात्रों का भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। पूर्व छात्र संजयपाल ने कहा कि भेल का शिक्षा बोर्ड कम छात्रों की जिस समस्या की आड़ में स्कूलों को बंद करने का प्रयास कर रहा है। वह निंदनीय है। मैनेजमेंट को स्कूल बंद करने के बजाए इस पर मंथन करना चाहिए कि छात्रों की संख्या कम क्यों हो रही हैं। यदि इसमें वास्तव में सच्चाई है तो स्कूल का स्तर सुधारना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में राजेश नेगी, अजेश, सुरेश, प्रिंस शर्मा, सचिन बेनीवाल, अवधेश यादव, भूपेंद्र वशिष्ठ, रवि दर्शन सिंह, जयकेश गिरी, गौरव प्रधान, अशोक, अतुल, रिंकी, आदर्श कुमार, आशीष शर्मा, फैसल, नीरज कुमार, शशांक सिखौला आदि पूर्व छात्र शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment