Random Posts

Monday 28 March 2016

कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए केरियर मार्गदर्शन कार्यशाला 22 को

एजुकेशन विजय, बालाघाट, 21 मार्च। कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भविष्य में क्या करना है, इसकी अनिश्चितओं को दृटिगत रखते हुए सत्र 2015-16 में 12 कक्षा की परीक्षाओ में सम्मिलित विद्यार्थियों के लिए केरियर मार्गदर्शन की कार्यशाला 22 मार्च को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, बालाघाट के बाहरी मैदान में आयोजित की गई हैं। जिसका समय प्रात: 11.30 से 03 बजे तक रहेगा।
इसमें विद्यार्थियों को अवगत कराया जावेगा, कि वे कक्षा 12 के पश्चात किस-किस क्षेत्र में जा सकते है तथा चयनित क्षेत्र में क्या क्या संभावनाएॅ है। जिलें में संचालित विभिन्न बैंक, कार्यशाला में एजुकेशन लोन के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराएगे तथा जिला उद्योग कार्यालय द्वारा युवाओं के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जावेगी।
जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा इस यह कार्यक्रम नवाचार के रूप में जिले में प्रारंभ किया है तथा कक्षा 12 वीं एवं स्नातक प्रथम वर्ष में सम्मिलित विद्यार्थियों को अधिकाधिक सख्या में कार्यशाला में उपस्थित होन के लिए प्रेरित किया है।

0 comments:

Post a Comment