Random Posts

Friday 8 April 2016

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विस्तृत व्याख्यान का आयोजन

एजुकेशन विजय, चंडीगढ, 2 अप्रैल । भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशा कादयान ने शनिवार को खण्ड के गाँव जौली में आयोजित रक्त दान शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। जिला पार्षद जगमेंद्र जौली द्वारा आयोजित इस शिविर में पहुंच कर विवि की कुलपति ने रक्तदाताओं से बात करके उन्हें बधाई दी। प्रो कादयान ने रक्तदाताओं से कहा कि यह एक महापुण्य का काम है।  आप के खून की एक एक बून्द किसी की जिंदगी बचाने के काम आएगी। डॉ कादयान ने कहा कि जिंदगी में भले काम करने के परमात्मा ने बहुत रास्ते दिए है ये भी उन में से एक है। डॉ कादयान ने कहा कि युवाओं की समाज व देश के प्रति एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है जो उन्हें निभानी चाहिए , उन्होंने रक्तदान को महादान का नाम देते हुए कहा कि जिस किसी की भी जिंदगी इस खून से बचती है वो हमे बहुत दुआ देते है। उन्होंने जगमेंद्र जौली को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह समाज सेवा के काम करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। खानपुर मेडिकल कॉलेज की टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में आस -पास के गाँव के लोगों ने रक्तदान कर पुण्य का काम किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा डॉ सुमन दलाल, डॉ हिमांशु परमार व खानपुर मेडिकल कॉलेज से मुन्नी शर्मा भी मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment