Random Posts

Friday 1 April 2016

गेस्ट टीचरों की सेवाओं को 31 मई तक बढ़ाया

एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 01 अप्रैल । हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अनुबंध आधार नियुक्त कंप्यूटर अध्यापकों एवं लैब सहायकों की सेवाओं को 31 मई 2016 तक बढा दिया गया है। उनको सेवाओं को मुक्त करने की बजाय उक्त अवधि तक लगातार रख जाएगा। शिक्षा विभाग के इस फैसले से खुश कंप्यूटर अध्यापक शिक्षा मंत्री से मिले और उनका आभार जताया।श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की डिजीटल इंडिया की सोच को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों के डाटा से लेकर अध्यापकों व गैर शैक्षणिक स्टाफ का विस्तृत ब्यौरा कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन करने जा रही है।इसके बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में जहां पारदर्शिता आएगी वहीं कार्य में तेजी भी आएगी। आज से सरकारी स्कूलों में जो प्रवेश उत्सव शुरू हुआ है इसमें भी विद्यार्थियों का दाखिला ऑनलाइन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं अन्य शुल्कों की जानकारी भी कंप्यूटर में रखी जाएगी ताकि बार-बार शिक्षा विभाग को स्कूलों से सूचना न मांगनी पड़े।

0 comments:

Post a Comment