Random Posts

Monday, 4 April 2016

वीमेन एम्पॉवर एंड फ्रीडम विषय एक दिवसीय मोटिवेशन कार्यकर्म आयोजित

एजुकेशन विजय, चंडीगढ़, 04 अप्रैल । भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर ट्रेनिंग एंड रिसर्च व लायंस क्लब गोहाना द्वारा आयोजित वीमेन एम्पॉवर एंड फ्रीडम विषय एक दिवसीय मोटिवेशन चर्चा में महिला विश्वविदयालय की कुलपति प्रो आशा कादयान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  डॉ सुमन दलाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकर्म में पूर्व चैस खिलाडी अनुराधा बेनीवाल ने मुख्य वक्ता के तौर पर छात्राओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए अनुराधा ने कहा कि लड़कियों की आज़ादी बहुत ही जरूरी है, जब तक लड़कियों को आज़ादी नहीं मिलेगी तो वो विकास में अपनी भागीदारी नई दे सकती। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि महिलायें घर में बहुत में बहुत सुरक्षित है , लेकिन मैं कहती हूँ कि लड़कियां बाहर बहुत सुरक्षित है।  उन्होंने कहा कि मुसीबतों  से लड़ने से मुसीबत भागती है नाकि उनके भागने से।अनुराधा ने कहा लड़कियों में हिम्मत तो बहुत लेकिन जरूरत है तो बस उसे जानने की।विचारों की अभिवयक्ति सशक्तिकरण  की अहम कड़ी है। इस अवसर पर बोलते हुए  विवि की  कुलपति प्रो आशा कादयान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का सबसे अहम पहलु है शिक्षा।  एक महिला के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते है और महिला विश्वविदयालय इस दिशा में अपनी भूमिका निभा रहा है. प्रो कादयान ने नारी की आज़ादी का समर्थन करते हुए कहा कि इसके लिए मर्यादा और सीमा बहुत जरूरी है। डॉ कादयान ने कहा कि आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं रह गया है जहां महिलायें अपना लोहा मनवाती।आज खेलों में या पढाई में या फिर सांस्कृतिक गतिविधियों में हर जगह महिलाओं का बोल बाला है। इस अवसर पर प्रो अमर सिंह , प्रो महेश दादिच , आहुति के संस्थापक सुरेंदर विस्वास , सुनील मेहता , विनय गर्ग , सतीश जाले डॉ रीना भी मौजूद थी।  

0 comments:

Post a Comment