एजुकेशन विजय, कोलकाता, 3 अप्रैल। मैनेजमेंट की पढाई के लिए दुनियां में जाने जानेवाला इंडियन इस्टीचयूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (आईएमएम) में पढना अब महंगा हो जाएगा। संस्थान में फीस बढोतरी का निर्णय लिया गया है। निर्णय इस संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्ननेन्स ने लिया है। आईआईएम कोलकाता में अब दो वर्षीय पाठयक्रम में नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राओं को 19 लाख रुपया देना पडेगा। पहले फीस 16.3 लाख रुपये ही रखा गया था।विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए फीस 50 हजार डॉलर से बढाकर 55 हजार डॉलर कर दिया गया है। दूसरी तरफ फीस बढोतरी के मामले में संस्थान के प्रबंधन ने हमदर्दी भी दिखाई है। हमदर्दी दिखाते हुए प्रबंधन ने कहा है कि फीस बढने से छात्र-छात्राओं को आर्थिक दिक्कत न हो और अधययन बाधित ने हो इसका पूरा खयाल रखा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment