Random Posts

Friday, 1 April 2016

सरस्वती शिशु मन्दिर में वार्षिक परीक्षाफल समारोह सम्पन्न

एजुकेशन विजय, रायबरेली, 01 अप्रैल। सरस्वती शिशु मन्दिर लालगंज में वार्षिक परीक्षाफल समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मेधावी छात्रों में वैभव सिंह, गौरव, सरस त्रिवेदी, प्रियांस मिश्रा, सांरगधर बाजपेयी, सोनम त्रिवेदी, हिमांशु, विहवल, आयुषी यादव, खुशबू बाजपेयी, प्रियांस मिश्र, कृष्ण गोपाल त्रिवेदी, आस्था बाजपेयी, अनामिका शुक्ला, प्रियंक पाल, पलक सिंह, अंशिका तिवारी सहित दर्जनों बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शुक्रवार को लालगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न वर्गो में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति मे निधि यादव, आर्यन गुप्ता, हिमांशु वर्मा, आकाश दीप अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया। शिष्ट अनुसासन के लिये गोपी मिश्रा, प्रियांसी, अभिषेक, उर्वसी, हिन्दी व अंग्रेजी सुलेख मे श्रुति कुमारी, मयंक कुमार, पलक सिंह, छवी, अराध्या शर्मा, यस चैरसिया, अर्पणा, गौरव, आशुतोष, रचना वर्मा, अभिनव प्रताप, शाश्वत मिश्र, स्वर्णा तिवारी, अभय यादव, अंशू सोनकर, कुषाग्र विश्वकर्मा, आदित्य बाजपेयी,आग्नेय बाजपेयी, वैवष्वत, सौम्या यादव, अंशिका सिंह, आदर्ष सिंह, अनामिका गुप्ता, प्रियंक पाल सहित सभी भैया बहनों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या सत्यनारायण हेमवर्मा ने कहा कि संघ प्रचारक कृष्णचन्द्र गांधी ने समाज मे समरसता के भाव को लेकर शिशु मन्दिर स्थापना के सन्दर्भ मे जो कार्य किया,वह आज संस्कार युक्त बच्चों के रूप मे फलीभूत हुआ है। संस्कार युक्त षिक्षा के बिना समाज का उत्थान नही हो सकता। हमारे भैया बहिनों को समाज आसाभरी दृष्टि से देख रहा है। आज के ये भैया बहिने कल के भविष्य है। नगर संघचालक रवी बाजपेयी ने भैया बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य यसवन्त सिंह ने किया। वहीं स्थानीय विद्यालय बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रायबरेली में वार्षिक परीक्षफल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम् पुरूस्कार वितरण प्रबंधक प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया गया। अभिभावकों के प्रति आभार प्रदर्सन प्रधानाचार्य जितई चैहान ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

0 comments:

Post a Comment