Random Posts

Friday 8 April 2016

रक्तदान शिविर का आयोजन

एजुकेशन विजय,चंडीगढ़, 08 अप्रैल। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय माडू सिंह मेमोरियल आयुवेर्दिक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन विश्वविदयालय के  रेड रिबन क्लब व आहुति गोहाना द्वारा  किया गया। विश्वविदयालय की एन एस एस एस को-ऑर्डिनेटर सुषमा जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 150 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविदयालय की कुलपति प्रो आशा कादयान ने शिरकत की।  विश्वविदयालय की छात्राओं व स्टाफ के अलावा आस-पास के गाँव के लोगो ने भी रक्तदान किया।   विवि की कुलपति प्रो आशा कादयान ने छात्राओं से बात करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि  यह एक महापुण्य का काम है।  आप के खून की एक एक बून्द किसी की जिंदगी बचाने के काम आएगी। डॉ कादयान ने कहा कि जिंदगी में भले काम करने के परमात्मा ने बहुत रास्ते दिए है ये भी उन में से एक है। डॉ कादयान ने कहा कि युवाओं की समाज व देश के प्रति एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है जो उन्हें निभानी चाहिए , उन्होंने रक्तदान को महादान का नाम देते हुए कहा कि जिस किसी की भी जिंदगी इस खून से बचती है वो हमे बहुत दुआ देते है। डॉ कादयान ने एन एस एस छात्राओं से आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करें , उन्होंने कहा की रक्तदान से हमारे पुरे शरीर की निशुल्क जाँच भी हो जाती है। इस अवसर पर डॉ ऐ पी नायक , डॉ जी के पांडा , डॉ विजय कौशिक , डॉ मूर्ति मलिक , डॉ कोकिल मलिक , डॉ अर्चना मलिक , डॉ राजेश हुडा भी मौजूद थे।  

0 comments:

Post a Comment