Random Posts

Monday, 4 April 2016

छात्रावास अधीक्षक बनने लाखों उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

एजुकेशन विजय, रायपुर 3 मार्च। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा रविवार को आयोजित छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए। भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में करीब 4 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे। परीक्षा निर्धारित समयानुसार सुबह 11 से दोपहर 2:15 तक आयोजित हुई। परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें कम्प्यूटर, हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, समसामयिक, छत्तीसगढ़, सामान्य ज्ञान, देश-विदेश से संबंधित प्रश्न शामिल थे। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग था। बताया गया है कि 819 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।

0 comments:

Post a Comment