एजुकेशन विजय, रूड़की, 11 अप्रैल ।रूड़की राजकीय इंटर कालेज में हाईस्कूल के तीन और इंटर के पांच विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आरंभ हो गया है। मूल्यांकन कार्य के लिए 110 शिक्षकों को लगाया गया है। मूल्याकन केन्द्र के उपनियंत्रक जे.एस. नेगी के अनुसार हाईस्कूल में संस्कृत, गणित और गृहविज्ञान की 19240 कापियों का मूल्यांकन होना है जबकि इंटर में रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान जीव विज्ञान और कृषि की 14855 कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा।
Monday, 11 April 2016
Home »
उत्तर पुस्तिआकों का मूल्यांकन कार्य
,
एजुकेशन विजय
,
रूड़की.
» हाईस्कूल व इंटर के उत्तर पुस्तिआकों का मूल्यांकन कार्य शुरू
0 comments:
Post a Comment