एजुकेशन विजय,इलाहाबाद, 11 अप्रैल। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट में याची बने हजारों टीईटी पास आवेदकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 12 अप्रैल को इलाहाबाद में शिक्षा निदेशालय के घेराव का ऐलान किया है। आवेदक शिक्षा निदेशालय का घेराव करेंगे, बेसिक शिक्षा सचिव को ज्ञापन देंगे और मुख्यमंत्री को सामूहिक हस्ताक्षर के साथ अपनी नियुक्ति की मांग का पत्र भेंजेंगे।प्रदेश में चार साल से लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूरा करने के लिये ये आवेदक सुप्रीम कोर्ट में याची बने हैं। इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 07 दिसम्बर 2015 में समस्त पात्र याची अभ्यर्थियों को नियुक्ति का आदेश दिया था। लेकिन सरकार ने इन याचियों के अनशन और सड़क पर संघर्ष के बाद ही इन्हें नियुक्ति दी थी। इसके पश्चात् प्रदेश भर से लगभग 30 हजार टीईटी पास आवेदकों ने भी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली। 24 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेशानुसार इन नए याचियों की नियुक्ति पर भी विचार करने का राज्य सरकार को आदेश दिया है। याचियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार हमें भी तदर्थ नियुक्ति प्रदान कर सकती है, लेकिन राज्य सरकार ने हमारी नियुक्ति को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। अतः हम नियुक्ति पाने हेतु सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।आवेदकों का कहना है कि प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू है तथा शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार है। अतः प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक का कोई भी पद किसी भी हालत में रिक्त नहीं रहना चाहिये। इसके बावजूद प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के लगभग चार लाख पद रिक्त हैं और प्रदेश के टीईटी पास आवेदक चार साल से प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिये संघर्ष कर रहे हैं। आवेदकों का कहना है कि प्रदेश सरकार बी.एड टीईटी पास योग्य अभ्यर्थियों के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है। अतः अब हम प्रदेश के समस्त बी.एड टीईटी पास अभ्यर्थी लामबंद होकर अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य हैं। याचियों का नेतृत्व कर रहे लोगों में वाराणसी से सूरज शुक्ला, गोरखपुर से त्रिपुरेश पाण्डेय, बाराबंकी से यज्ञदत्त शुक्ला, उन्नाव से अखिलेश शुक्ला, चन्दौली से शशिकान्त मौर्या और नारद यादव, इलाहाबाद से हरितोष मिश्रा, कानपुर से संजय शर्मा, औरैया से संदीप भदौरिया आदि के नेतृत्व में हजारों याची धरने में शामिल होंगे।
Monday, 11 April 2016
Home »
इलाहाबाद.
,
एजुकेशन विजय
,
प्राथमिक शिक्षक भर्ती
» प्राथमिक शिक्षक भर्ती आवेदक शिक्षा निदेशालय का करेंगें घेराव
0 comments:
Post a Comment