एजुकेशन विजय,वाराणसी,05 अप्रैल जिले के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समूह ज्ञानदीप इंगलिश स्कूल नटिनियादाई भोजुबीर रोड की नयी शाखा मंगलवार से जाल्हूपुर चौबेपुर में भी खुल गयी। विद्यालय का उद्घाटन युवा महामण्डलेश्वर सन्तोष दास सतुआ बाबा और कच्चा बाबा के शिष्य प्रतिनिधि आनन्द सरकार विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) काशी विभाग के विभाग प्रचारक सुनील ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया।इस मौके पर महामण्डलेश्वर सतुआ बाबा ने अपने आर्शीवचन में कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर चलकर यहां पढ़ने वाले बच्चों में संस्कारयुक्त शिक्षा देकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।विभाग प्रचारक सुनील जी ने कहा कि बचपन से ही बच्चों के अन्दर राष्ट्रप्रेम भरने के साथ देश के लिए मजबूत और चरित्रवान नागरिक का पौध तैयार करना विद्यालय अपना उद्देश्य बनाये। विद्यालय समूह के चेयरमैन आरबी सिंह ने आगतों और अतिथियों का स्वागत कर भरोसा दिया कि जिले के इस सुदुरवर्ती क्षेत्र में बेहद कम शुल्क में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने ओर उनके अन्दर राष्ट्रप्रेम का भाव भरने के लिए यह विद्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को स्कालरशिप भी दी जायेगी। अतिथियों का आभार जता विद्यालय के उप प्रबन्धक सिद्धार्थ गौतम सिंह ने उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबन्ध निदेशक डा.नीलम सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,सृष्टि गांव के प्रधान संकठा सिंह सहित आसपास के गावो के प्रधान,गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Tuesday 5 April 2016
Home »
आधुनिक शिक्षा
,
एजुकेशन विजय
,
ज्ञानदीप इंगलिश स्कूल
,
नयी शाखा
,
पर जोर.
» ज्ञानदीप इंगलिश स्कूल की नयी शाखा खुली,ग्रामीण अंचल में आधुनिक शिक्षा पर जोर
0 comments:
Post a Comment