एजुकेशन विजय,चंडीगढ़, 01 अप्रैल। हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को पहली अप्रैल, 2016 से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक वर्ष के साथ प्रबंधन सूचना प्रणाली(एमआईएस) पर विद्यार्थियों के रिकार्ड का अद्यतन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों तथा सभी हैड टीचजऱ् को आगामी शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए विद्यार्थियों के अंतरण एवं नए दाखिलों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें वर्तमान दाखिल बच्चों की अंतरण प्रक्रिया को 10 अप्रैल, 2016 तक पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 20 अप्रैल, 2016 तक सैक्शन आबंटन एवं विषय चयन का कार्य पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं में विद्यार्थी अंतरण, पुन: दाखिला, नया दाखिला तथा ऑनलाइन आवेदन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सैक्शन आबंटन, विषय आबंटन तथा अनुक्रमांक आबंटन का कार्य भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी, जिनका डाटा शैक्षणिक सत्र 2015-16 के दौरान एमआईएस पर उपलब्ध था, के उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण होने से संबंधित रिकार्ड का अद्यतन करना होगा। यदि विद्यार्थी उसी स्कूल में रहता है तो स्कूल को नए शैक्षणिक सत्र 2016-17 में उसकी नई कक्षा में अंतरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। विद्यार्थी अंतरण से पूर्व विद्यार्थी प्रोफाइल की सभी अनिवार्यताओं को पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त, कक्षावार अंतरण के मामले में स्कूल को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार सैक्शनों की उचित संख्या निर्धारित एवं आबंटित की जाए। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के पांचवीं कक्षा के सभी बच्चों का दाखिला पुन: दाखिले के माध्यम से किया जाएगा क्योंकि उन्होंने प्राथमिक स्कूल की सबसे बड़ी कक्षा उत्र्तीण की है। इसीप्रकार, मिडल एवं हाई स्कूल के आठवीं और दसवीं कक्षाओं के बच्चों को दूसरे स्कूलों में पुन: दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी के पास अपने पहले स्कूल से प्राप्त स्कूल लिविंग प्रमाणपत्र(एसएलसी) होना आवश्यक है। स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन एसएलसी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए स्कूल को विद्यार्थियों के पुन: दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
Friday 1 April 2016
Home »
20 अप्रैल तक
,
एजुकेशन विजय
,
चंडीगढ़.
,
विषय चयन
,
सैक्शन आबंटन
» नए शैक्षणिक वर्ष में 20 अप्रैल तक हो जाएगा सैक्शन आबंटन एवं विषय चयन
0 comments:
Post a Comment