एजुकेशन विजय, खूंटी, 8 अपै्रल केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य सरकार के विद्यालय चलो चलें अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सिर्फ सरकार के भरोसे शिक्षा रूपी अंधकार को दूर नहीं किया जा सकता। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। वह शुक्रवार को खूंटी के कालामाटी स्थित राजकृत मध्य विद्यालय में विद्यालय चलो चलें अभियान का राजस्तरीय शुभारंभ कर रही थी। मौके पर उन्होंने पांच बच्चों का नामांकन स्वयं किया और बच्चों को माल पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। श्रीमती ईरानी ने कहा कि अब कोई यह नहीं कह सकेगा कि गरीबी के कारण पढ़ाई पूरी नहीं हो पायी। अब गरीब और दलित के बच्चे भी आईआईटी में दाखिला ले सकेंगे और उनकी पूरी फीस माफ रहेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद के आईएसएम को आईआईटी का दर्जा दिया गया है। उन्होंने राज्य के सभी सात प्रमंडलों में कम्पोजिट विद्यालय खोलने की घोषणा की। इसमें रांची, पलामू, दुमका, चाईबासा सहित सात प्रमंडलों में ऐसे विद्यालय खोले जायेंगे। जहां निजी विद्यालयों की तरह हर सुविधा दी जायेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आजादी के 66 वर्षों बाद भी राज्य के 35 प्रतिशत लोग अशिक्षित है। यह हमारे लिए चुनौति है। उन्होंने कहा कि राज्य के दो लाख से अधिक बच्चे विद्यालय से दूर है। विद्यालय चलें चलाये अभियान का उद्ेश्य शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन और बच्चों का विद्यालय में ठहराव है। उन्होंने कहा कि यह काम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़े, बल्कि सभी लोग इस अभियान से जुड़े। उन्होंने कहा कि ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने में यह अभियान काफी कारगर होगा। कार्यक्रम में राज्य शिक्षा मंत्री नीरा यादव, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रधान सचिव अराधन पटनायक सहित कई अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
Friday, 8 April 2016
Home »
एजुकेशन विजय
» शिक्षा के अंधकार को सभी को मिलकर दूर करना होगा: स्मृति ईरानी
0 comments:
Post a Comment