Random Posts

Friday, 1 April 2016

आज से शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र

(1 से 6 अप्रैल तक शाला प्रवेशोत्सव)
एजुकेशन विजय, जगदलपुर, 1 अप्रैल। परीक्षा परिणाम के बाद सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इस वर्ष से प्राईवेट स्कूल के बच्चों की तरह 1 अप्रैल से स्कूल जाने लगे। आज से शुरू हो गया नया शिक्षा सत्र इस हेतु स्कूलों की साफ-सफाई व पूरी व्यवस्था कर ली गई थी। अप्रैल महीने में स्कूल लगने के बाद सरकारी स्कूलों में मई माह से ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू होगा। 1 से 6 अपै्रल तक शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत पहली बार स्कूल आने वाले बच्चों का स्वागत किया जाएगा तथा पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कुछ उपहार भी दिये जायेगे। जिले भर में यह सप्ताह भर प्रवेश उत्सवा का आयोजन होगा।आज से नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के पास स्थित प्रायमरी स्कूल में 5 वर्ष के बच्चों  को प्रवेश दिया जाएगा। यह व्यवस्था शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए किये गये हैं। आंगनबाड़ी के बच्चे ग्रामीण स्तर पर पास के ही स्कूल में प्रवेश होने के चलते आसानी से स्कूल जाने लगेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार स्कूल के लगने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व की भांति यथावत कक्षाएं लगेंगी। आने वाले दिनों में गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन किया जा सकता है। शासकीय स्कूलों के बच्चों को अप्रैल माह में स्कूल जाने में कुछ अटपटा लग सकता है क्योकि कई वर्षों से इन दिनों बच्चों की छुट्टी की आदत अप्रैल माह में रही है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में शिक्षा विभाग ने प्राईवेट स्कूल की तर्ज पर शासकीय स्कूलों को भी एक अप्रैल से संचालित करने की पहल की है।

0 comments:

Post a Comment