एजुकेशन विजय, ऋषिकेश, 2 अप्रैल। जनता इन्टर कॉलेज बुधौली के स्टाफ क्षेत्रवासियों ने प्रधानाचार्य विजय कुमार लखेड़ा के सेवानिवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी। विदाई सम्मान समारोह के अवसर पर विधायक यमकेश्वर विजया बडथवाल ने क्रीड़ा सामग्री व कम्प्यूटर क्रय के लिए 1 लाख जिपं उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला व राज्यमंत्री हरि भण्डारी ने बाउन्डरी वाल के लिए एक-एक लाख रू. विद्यालय के लिए स्वीकृत करने की घोषणा की। प्रधानाचार्य लखेड़ा ने 48 स्वेटर व डेस निर्धन बालिकाओ को वितरित किये व साथ ही कक्षा 6,7,8,9, व 11 में इस वर्ष प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। विधायक और अन्य अतिथियों द्वारा विद्यालय की पत्रिका हिंवल की छलार का विमोचन किया गया। इस अवसर पर शि. संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राजे नेगी ने शासन से जनपद पौड़ी समस्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की क्योंकि इन स्कूलो में शिक्षको की कमी के चलते पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर सुखबीर नेगी, रणवीर नेगी, पीएल डबराल, चन्द्रमोहन रौथाण, रैपाल रावत, हरिदास प्रबंधक रघुवीर बिष्ट, मालचन्द, जयबीर, विमला देवी, गोपाल गुसाई, कृष्णा नेगी, सत्यपाल रावत सहित समस्त क्षेत्रीय जनता थी।
Saturday 2 April 2016
Home »
एजुकेशन विजय
» प्रधानाचार्य विजय लखेड़ा के सेवानिवृत्त होने पर क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी विदाई
0 comments:
Post a Comment