एजुकेशन विजय, कोलकाता, 3 अप्रैल। राज्य के 8 मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम ने आधारभूत संरचना की कमी पाई है। एमसीआई की टीम उन 8 मेडिकल कॉलेजों को विगत दिनों मुआयना की थी। मुआयना के दौरान टीम ने उन आठों मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों, नर्सों, प्रोफेसरों की संखया कम पाई थी। अन्य आधारभूत संरचना की कमी भी टीम को दिखी थी। जिन मेडिकल कॉलेजों में आधारभूत संरचना की कमी पाई गई है उन कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में साढे पांच सौ छात्रों के नामांकन की अनुमति एमसीआई ने नहीं दी है।एमसीआई के मापदंड पर खरा नहीं उतरनेवाले 8 कॉलेज निम्न है-आरजी कर मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल, कोलकाता मेडिकल कॉलेज, सागरदत्त अस्पताल, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज, मालदह व मिदनापुर मेडिकल कॉलेज। हालांकि आधारभूत संरचना की कमी को पूरा करने के लिए एमसीआई ने एक बार फिर उन मेडिकल कॉलेजों को अवसर दिया है। एमसीआई ने तय समय में उन आठों मेडिकल कॉलेजों के प्रबंधन को अतिरिक्त नामांकन के लिए आधारभूत संरचना पूरा करने को कहा है। एमसीआई की टीम एक बार फिर आकर उन आठों मेडिकल कॉलेजों का मुआयना करेगी। आधारभूत संरचना ठीक पाए जाने पर अतिरिक्त नामांकन की अनुमति देगी।
Monday 4 April 2016
Home »
८ मेडिकल कॉलेजों
,
एजुकेशन विजय
,
एमसीआई
,
कोलकाता.
,
पाई कमी
» राज्य के ८ मेडिकल कॉलेजों में एमसीआई की टीम ने पाई कमी
0 comments:
Post a Comment