Random Posts

Monday, 7 March 2016

स्टडी के लिए मॉडर्न टेक्निक जरूरी

एजुकेशन विजय, भिलाई 7 मार्च। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के बायोटेक डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केके साहू का कहना है कि कोशिका में उपस्थित प्रोटीन, डीएन, आरएनए के सेप्रेशन और उनकी स्टडी के लिए माडर्न टेक्निक इलेक्ट्रोफोरोसिस काफी जरूरी है। इसके जरिये विज्ञान के छोटे-छोटे तत्वों का अध्ययन करना संभव है। परीक्षा की दृष्टि से यह विषय काफी महत्वपूर्ण है। स्टूडेंट इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। ये बातें प्रोफेसर साहू ने गुरुवार को शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में इलेक्ट्रोफोरोसिस विषय पर आयोजित व्याख्यान में कही। उन्होने इलेक्ट्रोफोरोसिस में एस.डी.एस. पेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इलेक्ट्रोफोरोसिस का सिद्धांत, उपकरण, वर्किंग मेथड को भी आसान तरीके से उदाहरण देकर समझाया।

0 comments:

Post a Comment