Random Posts

Monday 7 March 2016

सेबा सचिव को कारण बताओ नोटिस

एजुकेशन विजय, जोरहाट, 07 मार्च। उपरी असम के जोरहाट जिला शहर के शंकरदेव सेमीनरी स्थित मांडलिक मूल्यांकन केंद्र में बोर्ड आफ सेकेंडरी एडुकेशन आफअसम (सेबा) की उत्तर पुस्तिकाओं के जल जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने जोरहाट जिले के स्कूल निरीक्षक हीरेन गोगोई और शंकरदेव सेमीनरी की प्रधानाध्यापिका बिनु गोगोई बरबरुवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कर रही सीआईडी को सेमीनरी स्कूल के एक कमरे के वेंटीलेटर में हाथ के फिंगरप्रिंट मिले हैं। ये फिंगरप्रिट उस कमरे के वेंटीलेटर में मिले है, जहां आग लगी थी।
सेबा के सचिव कमलज्योति गोगोई को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि मूल्यांकन केंद्र के संचालन के लिए गठित समिति में जिले के स्कूल निरीक्षक को अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापिका सचिव व प्रभारी के रूप में थी। बताया जाता है कि जिला उपायुक्त द्वारा आग की इस घटना पर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है। ज्ञात हो कि बीते 5 मार्च की सुबह हाईस्कूल की परीक्षा की लगभग 12558 कापियां जोरहाट जिले के उपरोक्त विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूप में रखी थी, जिसमें अचानक लगी आग में सभी कापियां जलकर खाक हो गईं थी। इसको लेकर पूरे राज्य भारी विरोध प्रदर्शन जारी है।आग के कारणों का पता लगाने में जुटी सीआईडी की टीम ने बीते कल रविवार को संबंधित अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है। सीआईडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एन राजा माराथन डान व चार वरिष्ठ अधिकारी के साथ दस सदस्यीय टीम ने विद्यालय के चौकीदार से पूछताछ की थी। वहीं विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों से विद्यालय परिसर में ही अलग-अलग पूछताछ कर उनके बयान लिए।

0 comments:

Post a Comment